Singer KK dies: मनोरंजन जगत के लिए मंगलवार रात को एक बुरी खबर सामने आई. संगीत की दुनिया के मशहूर सितारे केके का 53 साल की उम्र निधन हो गया. कई फिल्मी गानों को अपनी आवाज देने वाले केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ के अचानक यूं चले जाने से हर कोई स्तब्ध है. गायक भले ही आज हमारे बीच न हों लेकिन उनकी आवाज और गाने हमेशा उनकी कमी पूरी करती रहेगी. गानों के शौकीन केके को क्रिकेट से भी बेहद लगाव था. बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले सिंगर अपने गाने के जरिए क्रिकेट के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं.


'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया
केके ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था. फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे. इसके अलावा केके का क्रिकेट से गहरा नाता था. उन्होंने साल 1999 में क्रिकेट विश्वकप के दौरान भारतीय टीम के समर्थन में 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था. इस गाने में अजहर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ आदि खिलाड़ी नजर आए थे. 


जोशीली आवाज से बनाई जगह
1999 विश्वकप के दौरान केके अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे. कुमार सानू, उदित नारायण, अभिजीत, सुखविंदर सिंह जैसे गायकों के बीच अपने को स्थापित करना उनके लिए बड़ी चुनौती था. लेकिन अपनी जोशीली आवाज के चलते वह जगह बनाने में सफल रहे. 


 



पाक को 47 रन से हराया था
1999 का विश्वपकप इंग्लैंड में आयोजित हुआ था, मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम सुपर-6 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि भारत ने इस विश्वकप में पाकिस्तान को 47 रन से हराया था. इस विश्वकप का ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने युवा क्रिकेटरों को लेकर दी खास सलाह, बोले - 'प्लेयर का 360 डिग्री होना जरूरी'


IPL 2022: RCB के इन तीन गेंदबाजों ने मिलकर झटके 65 विकेट, अपनी खतरनाक बॉलिंग से किया हैरान