Shubman Gill Team India: साल 2022 में कई युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया. इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. यह वजह रही कि दुनियाभर में इन क्रिकेटरों को काफी सराहना की गई. आइए हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों को अपना मुरीद बना लिया. 


शुभमन गिल


भारत के शुभमन गिल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के सभी पारुपों में काफी प्रभावित किया. शुभमन मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा. वह वनडे में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बैटर हैं. 


नसीम शाह


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद नसीम शाह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. वह पाकिस्तान का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने दूसरे गेंदबाजों की अपेक्षा ज्यादा विकेट लिए थे. वह पांच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. 


हैरी ब्रूक्स


इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बीते साल सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद उन्होंने सभी फॉर्मेट में छाप छोड़ी. उन्होंने बहुत कम समय में टेस्ट में अलग पहचान बनाने में सफल रहे. पाकिस्तान दौरे पर हैरी ब्रूक्स ने काफी रन बनाए थे. 


कैमरून ग्रीन


ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपनी क्रिकेटिंग क्षमता के चलते खूब सुर्खियां बटोरीं. आईपीएल 2023 की नीलामी में वह मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल 2023 की नीलामी में वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. 


मार्को यानसेन


मार्को यानसेन साउथ अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते काफी सुर्खियां बटोरी हैं. बीते साल उन्होंने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. जिसके चलते उन्हें आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिवीलियर्स उनसे खासे प्रभावित हैं. उनका मानना है कि यानसेन साउथ अफ्रीका के अगले शॉन पोलॉक हैं.      


यह भी पढ़ें: 


क्या इस साल टूट जाएगा बतौर कप्तान टेस्ट में ग्रीम स्मिथ के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड? जानिए कौन-कौन है दावेदार