England vs India 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला टेस्ट फिर से खेला जाएगा. भारतीय कैंप में कोरोना की एंट्री के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया था. यह टेस्ट पहले आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था, लेकिन अब दोनों बोर्ड इसके लिए विंडो तलाश कर रहे हैं. 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक बयान के जारी कर यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले के लिए विंडो खोजी जा रही है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "दोनों बोर्ड भारत-इंग्लैंड के बीच रद्द कर दिये गये पांचवें टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की दिशा में काम करेंगे. हालांकि, खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा." 


बीसीसीआई ने फैंस से मांगी माफी


बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बीसीसीआई ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट को रद्द करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को दोबारा कराने की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे."


बयान में आगे कहा गया, "बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई इस कठिन समय में सहयोग के लिए ईसीबी को धन्यवाद देना चाहता है. साथ ही एक रोमांचक सीरीज को पूरा नहीं कर पाने के लिए हम फैंस से माफी मांगना चाहते हैं."