शुभमन गिल महज 24 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के नए सितारे बन चुकी हैं. शुभमन गिल को टीम इंडिया के सबसे बड़े सितारे के रूप में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले विराट कोहली बनेंगे. इसके साथ ही इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी शुभमन गिल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि शुभमन गिल इन उम्मीदों पर खरे उतरने की काबलियत रखते हैं.


आईपीएल और एशिया कप जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के जरिए शुभमन गिल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. आईपीएल में शुभमन गिल इतिहास रचते हुए एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. एशिया कप में गिल ने 6 मैचों में 75 के औसत के 302 रन बनाए. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ बेहद कठिन परिस्थितियों में लगाया गया शतक भी शामिल रहा.


गिल के बारे में बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा, ''गिल वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं. मैं जानता हूं कि गिल सुपर स्टार हैं और  वह भारत के लिए अगले विराट कोहली साबित होंगे. इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में गिल का कद काफी बढ़ा होने वाला है. इसके बाद हम सभी गिल के बारे में बात करते रहेंगे.''


गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी


गिल की काबलियत बताते हुए रैना ने कहा, ''शुभमन स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बेहतर खेलते हैं. जिस तरह से रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए वैसा ही गिल भी कर सकते हैं. स्पिनर्स को समझ नहीं आता है कि गिल के सामने कहां बॉलिंग की जाएगी. गिल थमने वाले नहीं हैं. गिल भारत के लिए वो जरूर करेंगे जो 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने किया.''


बता दें कि वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल इस वक्त भारत के टॉप रैंक बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के कंधों पर रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा रहेगा.