India Test Cricket Team Captain Shubman Gill: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद सभी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान का इंतजार था. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. बोर्ड ने अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को देखते हुए एक युवा टीम तैयार की है. इस ऐलान के साथ ही शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.

शुभमन गिल को मिली ये सलाह

शुभमन गिल को एक तरफ जहां भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनने के लिए बधाई मिल रही है. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर, टीम के नए कप्तान को सलाह भी दे रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल के लिए अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में कैफ ने गिल को अजिंक्य रहाणे से बात करने की सलाह दी है.

मोहम्मद कैफ की सलाह

मोहम्मद कैफ ने कहा कि शुभमन गिल पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करेंगे. किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है कि बेहतर बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी करना. लेकिन गिल ने इस आईपीएल सीजन में ऐसा करके दिखाया है. गिल का आईपीएल में बल्ला भी चल रहा है और वे कप्तानी भी अच्छी कर रहे हैं.

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि लोगों को नई टीम से उम्मीदें भी कम रहती हैं कि ये टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. लेकिन यहां शुभमन गिल के पास हीरो बनने का मौका है. कैफ ने गिल के लिए बताया कि अजिंक्य रहाणे जब ऑस्ट्रेलिया में युवा टीम लेकर गए थे, तब रहाणे की कप्तानी में उस युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही हराया था. इसलिए रहाणे एक कॉल करके बातचीत कर लें, क्योंकि रहाणे ने तब बहुत उम्दा काम किया था. अब वही काम गिल को करना होगा.

शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती

मोहम्मद कैफ ने बताया कि शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह की फिटनेस होगी. कैफ ने कहा कि बुमराह को उप-कप्तान इसलिए नहीं बनाया गया, क्योंकि वो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. वहीं गिल को अपने हिसाब से बुमराह को मैनेज करना होगा.

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका