Team India Fun in Swimming Pool: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हरा दिया. वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले के लिए रांची पहुंच गई है. जहां भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और ईशान किशन स्विमिंग पूल मस्ती करते हुए नजए आएं.


टीम इंडिया ने की पूल में मस्ती
भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले के लिए रांची पहुंच गई है. वहीं रांची पहुंचते ही भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आए. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन, ईशान किशन और शुभमन गिल साथ में पूल में मस्ती करते हुए नजर आए. पूल में मस्ती करते हुए तीनों की यह फोटो शुभमन गिल ने पोस्ट की. तीनों खिलाड़ियों का यह फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



पहले वनडे में भारतीय टीम 9 रनों से हारी
साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में भारत को 9 रनों से हरा दिया है. हालांकि, भारत के लिए संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर महज 240 रन बना सकी और यह मुकाबला 9 रनों से हार गई.


साउथ अफ्रीका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफीका ने भारत को पहले वनडे में 9 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में वनडे मुकाबला जीतकर भारत के खिलाफ वनडे में 50वां मुकाबला अपने नाम कर लिया है. अफ्रीका ने वनडे में भारत के खिलाफ इस जीत के साथ विजय की फिफ्टी लगा ली. वहीं भारतीय टीम की वनडे मुकाबले में यह 433वीं हार थी. भारत एक और हार के साथ इस मामले में श्रीलंका के बराबर पहुंच जाएगी. भारतीय टीम ने वनडे में अबतक कुल 1,012 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 529 मैच अपने नाम किए हैं. जबिक 433 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें:


WWE रेसलर सारा ली का 30 साल की उम्र में निधन, मां टेरी ली ने सोशल मीडिया पर कही ये बात


IPL 2023: गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RPSG ग्रुप के बने ग्लोबल मेंटोर