Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही कई खिलाड़ियों के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. अय्यर पहले से भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनिंग टीम में भी अय्यर शामिल थे. अब इस खिलाड़ी को भारत की टेस्ट और टी20 टीम में भी शामिल किया जा सकता है.

Continues below advertisement

श्रेयस अय्यर होंगे टीम में शामिल?

श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में शामिल करने की प्लानिंग की जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सूत्रों ने बताया कि टीम के सभी फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर को अय्यर की क्लास और एक्सपीरियंस की जरूरत है. इसकी जरूरत इसलिए भी है क्योंकि इंग्लैंड में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इस चीज की कमी खली. इसके साथ ही सेलेक्टर्स ये भी जानते हैं कि अय्यर एक शानदार स्पिन बॉलर हैं और वे भारत में ही होने वाली सीरीज में एक अहम रोल निभा सकते हैं. टीम इंडिया को भारत में ही वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार परफॉर्म किया था. इसके बावजूद अय्यर की जगह कई और खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया. अय्यर को पिछले साल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया. अय्यर की इस सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. अब एशिया कप में अय्यर को वापस लाने पर विचार किया जा रहा है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. वहीं आईपीएल 2025 में अय्यर ने शानदार परफॉर्म किया था.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें

क्रिकेट के इतिहास के 7 सबसे तेज गेंदबाज, बुलेट की रफ्तार से भी तेज जाती थी गेंद; लिस्ट में कोई भारतीय नहीं