Shreyas Iyer Injury, IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान जब श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द की वजह से स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. इसके बाद अय्यर ने टेस्ट मैच में आगे हिस्सा भी नहीं लिया था. वहीं अब आगामी इंडियन प्रीमियर लीग

  (IPL) के सीजन में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है.


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस अपडेट को लेकर इंतजार कर रही है और उन्हें भी नहीं पता कि अय्यर आगामी सीजन में हिस्सा ले पायेंगे या नहीं. वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को अगले 10 दिन पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है, जिसके बाद ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर अय्यर आईपीएल नहीं खेलें तो कौन उनकी जगह पर केकेआर की कप्तानी कर सकता है.


आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल केकेआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह कई मौके पर टीम को अकेले दम पर जीत दिला चुके हैं. रसेल बल्ले के साथ साथ गेंद से भी मैजिक करते हैं. ऐसे में अय्यर की अनुपस्थिति में रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स अपना कप्तान बना सकती है.


टिम साउदी
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भी केकेआर के लिए कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. साउदी कई मौके पर कीवी टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. वहीं वह वर्तमान में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कैप्टन भी हैं. ऐसे में उनके कप्तानी के अनुभव का केकेआर को भी फायदा हो सकता है और उन्हें फ्रेंचाइजी अय्यर के जगह कप्तान बना सकती है.


नितीश राणा
नितीश राणा भी लंबे समय से केकेआर के लिए आईपीएल में खेलते आए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं केकेआर के साथ लंबे वक्त तक जुड़ने की वजह से उन्हें टीम की अच्छी समझ भी है. ऐसे में अय्यर अगर चोट के कारण आईपीएल से बाहर होते हैं तो नितीश राणा भी केकेआर के कप्तान बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल