Aakash Chopra, Shreyas Iyer, KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी. पिछले साल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ. नीलामी से पहले कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया गया. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर भी रिटेन नहीं किए गए थे. हाल ही में श्रेयस अय्यर ने कहा था कि KKR ने उनसे आईपीएल 2025 की रिटेंशन से पहले बात ही नहीं की. अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक अलग ही राज खोल दिया है.
श्रेयस अय्यर ने कहा था कि चैंपियन बनने के बाद हमारी बात हुई थी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी मैनेजमेंट की ओर से रिटेंशन को लेकर प्रयास नहीं हुए. मैं हैरान था कि यह क्या हो रहा है? आपसी तालमेल की कमी के कारण मैंने और टीम मैनेजमेंट ने एक-दूसरे का साथ छोड़ने का फैसला लिया. पर अब आकाश चोपड़ा ने एक अलग ही खुलासा कर दिया है. साफ शब्दों में कहें तो आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को झुठला दिया है.
पूर्व क्रिकेटर और फेमस क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा श्रेयस अय्यर के दावों को सही नहीं मानते हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि दोनों के बीच बात हुई थी. सच कहूं तो एक लंबी बातचीत हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई. वो एक अलग मामला है. आकाश ने कहा, "अय्यर के मन में भी कुछ चीजें थीं, फ्रेंचाइजी और उनमें सहमति नहीं बन पाई. लेकिन जो कुछ भी हुआ, वो काफी दिलचस्प रहा. कभी-कभी आप सोचते हैं कि कर्म ही असली है यार. मैं कंफर्म कर सकता हूं कि बात हुई थी. मेरे भी अपने सोर्स हैं."
श्रेयस अय्यर ने यह भी कहा था कि रिटेन न होने से उन्हें बहुत निराशा हुई थी. उन्होंने कहा था, "हां मैं रिटेन न किए जाने से निराश था. जब तालमेल की कमी हो और आपको रिटेंशन की अंतिम तारीख से केवल एक हफ्ते पहले चीजें पता चल रही हों, तो वहां जरूर कुछ गलत है. इस कारण मुझे फैसला लेना ही था. जो किस्मत में लिखा होता है, वह होकर रहता है."