Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी 2023-2024 का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. 10 मार्च से शुरू हुए इस मुकाबले में मुंबई और विदर्भ आमने-सामने हैं. पहले दिन के खेल में मुंबई की पूरी टीम 224 रन के स्कोर पर सिमट गई है. दूसरी ओर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ 3 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना चुका है. इसी मैच में श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आए, जिन्हें बीसीसीआई ने कुछ ही दिनों पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया था.


श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद का बने शिकार


मुंबई की पारी में श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर उतरे. उन्होंने अपनी पारी में 15 गेंद खेलीं, लेकिन केवल 7 रन बना पाए. अपनी पारी के दौरान अय्यर शॉर्ट गेंदों से बचते हुए नजर आए. उनके चेहरे पर शॉर्ट गेंद का डर इस कदर हावी था कि वो उमेश यादव की जिस गेंद पर आउट हुए, उस पर शॉर्ट गेंद की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि उमेश ने गुड लेंथ पर गेंद फेंकी थी, लेकिन शॉर्ट गेंद के डर से अय्यर अपना बल्ला बीच में अड़ा बैठे. अय्यर बेहद सामान्य तरीके से आउट हुए और स्लिप में कैच थमा बैठे.


इस तरह की साधारण गेंद पर आउट होने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस अय्यर का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. अय्यर को शॉर्ट पिच गेंद बहुत लंबे समय से परेशान करती आ रही हैं, इसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार नहीं हुआ है. इससे पहले अय्यर मुंबई के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में भी अच्छा नहीं कर पाए थे. सेमीफाइनल में अय्यर एक ही बार खेल पाए, जिसमें वो केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप पास आ रहा है और टीम में जगह बनाने की संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए अय्यर जल्द से जल्द फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2024: मुंबई के खिलाड़ियों से ख़फ़ा हैं सचिन, जानें क्यों लगाई क्लास