सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद भी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. घरेलू क्रिकेट को अनदेखा करने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन निशाने पर हैं. पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर जमकर हमला बोला है. मदन लाल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैसले को सही ठहराया है. मदन लाल का कहना है कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है और बीसीसीआई ने एकदम सही फैसला लिया है.


मदन लाल ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को जरूरी करने की मांग की है. मदन लाल ने कहा, ''बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए जाना चाहिए था. कोई भी खिलाड़ी गेम और टीम से बड़ा नहीं है. बीसीसीआई को इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए कि वो खिलाड़ियों के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जरूरी कर रही है.''


अय्यर और किशन के लिए बढ़ी मुश्किल


बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को जगह नहीं दी. इन दोनों खिलाड़ियों का लिस्ट से बाहर होना इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि बीते दो साल से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के प्लान का अहम हिस्सा बने हुए थे और मौके मिलने पर इन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया.


लेकिन हाल ही में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों ही विवादों में आ गए. ईशान किशन के सामने टीम में वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की शर्त रखी जा रही थी. ईशान किशन ने इस शर्त को नहीं माना और उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाए आईपीएल की तैयारी को प्राथमिकता दी. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए चोटिल होने का बहाना बनाया. अब इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी करने का रास्ता मुश्किल हो गया है.