Shoaib Akhtar on Umran Malik: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वर्ल्ड कप 2003 में 161 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. यह क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे फास्टेस्ट डिलिवरी बनी हुई है. 20 साल से इस रिकॉर्ड के ईर्द-गिर्द भी कोई गेंदबाज नहीं पहुंच पाया है. हाल ही में जब उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL में 157 की स्पीड से गेंद फेंकी थी, तो यह उम्मीद जगी थी कि शायद अब शोएब अख्तर का रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है.


भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक लगातार 150+ की स्पीड से गेंद फेंकने की काबिलियत रखते हैं. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 155 की स्पीड से बॉल फेंकते हुए लंकाई कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजा था. अब जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर उमरान मलिक एक्शन में हैं तो फिर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उमरान यहां अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसी मुद्दे पर जब शोएब अख्तर से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा, यहां पढ़ें...


'उन्हें आक्रामक होने की जरूरत'
न्यूज-24 के साथ बातचीत में शोएब ने कहा, 'वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. वह मजबूत भी हैं और उनका रन-अप भी पावरफुल है. उनके बाजुओं की स्पीड भी ठीक-ठाक है. उमरान को बस अपनी आक्रमकता बरकरार रखनी चाहिए. अगर आपको खूब रन भी पड़ रहे हैं तो भी आक्रामकता में कमी नहीं आनी चाहिए. हमेशा तेजी से गेंद फेंकते रहना है.'


'मैं मदद के लिए तैयार'
शोएब कहते हैं, 'मैं गेंदबाजी के लिए 26 यार्ड का रन-अप लेता था, उमरान 20 यार्ड का रन-अप लेते हैं. तो जब वह 26 यार्ड के लिए जाएंगे तो उनकी मांसपेशिया थोड़ा अलग रूप लेंगी. मैं आश्वस्त हूं कि वक्त के साथ वह यह सब सीखेंगे. अगर उन्हें कोई मदद की जरूरत है तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं. अगर आप मेरा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं तो बिल्कुल इसे तोड़ डालिए. 20 साल हो गए हैं और कोई भी वहां तक नहीं पहुंचा है. प्लीज अब इसे तोड़ दीजिए. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो मैं पहला शख्स रहूंगा जो उन्हें गले लगाएगा.'


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप मेजबानी विवाद पर शोएब अख्तर ने दी अहम सलाह, बोले- 'यह पाकिस्तान में नहीं होता है तो...'