Asia Cup Hosting Issue: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर PCB और BCCI अपनी-अपनी ज़िद पर कायम है. PCB जहां हर हाल में एशिया कप का आयोजन अपनी सरज़मीं पर कराना चाहता है, वहीं BCCI यह साफ कह चुका है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो वह भारतीय टीम को वहां नहीं भेजेंगे. इस मुद्दे पर ज्यादातर पूर्व पाक क्रिकेटर्स भारत के बिना पाकिस्तान में एशिया कप आयोजित करने के पक्ष में है, हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस मामले में कुछ अलग मत रखते हैं.


शोएब अख्तर का मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के मैच ही सबसे दिलचस्प होते हैं. ऐसे में एशिया कप में दोनों टीमें होनी ही चाहिए, फिर चाहे इस टूर्नामेंट का आयोजन कहीं ओर शिफ्ट करना पड़े.


शोएब अख्तर ने ANI से बातचीत में कहा, 'मैं चाहता हूं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही हो लेकिन अगर यह पाकिस्तान में नहीं हो पाता है तो फिर इसकी मेजबानी श्रीलंका को मिल जानी चाहिए. मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल खेले. मैं इन दोनों टीमों को वर्ल्ड कप फाइनल में भी भिड़ते देखना चाहता हूं. भारत-पाक फाइनल से बढ़कर वर्ल्ड क्रिकेट में और कोई दिलचस्प चीज़ नहीं है.'


इसी महीने हो जाएगा फैसला
वैसे, एशिया कप 2023 का मेजबानी अधिकार पाकिस्तान को ही जाता है. यहां लंबे अरसे से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है. लेकिन BCCI के रूख के बाद इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान में आयोजित होना मुश्किल नजर आ रहा है. इस महीने होने वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. बता दें कि PCB चीफ नजम सेठी यह साफ कह चुके हैं कि अगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है या यह टूर्नामेंट कहीं ओर आयोजित होता है तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होगी.


यह भी पढ़ें...


PAK vs AFG: पाकिस्तान को नहीं मिल रहे परमानेंट कोच! अफगानिस्तान सीरीज के लिए PCB ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी