Babar Azam: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बाबर आजम (Babar Azam) बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे थे. उन्होंने 6 पारियों में 107.93 की स्ट्राइक रेट से महज 68 रन बनाए थे. इसके साथ ही कप्तानी में भी उनसे कुछ गलतियां हुई थीं. अब इन चीजों को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कुछ बातें कही हैं. यहां उन्होंने बाबर आजम के टी20 फॉर्मेट में कप्तानी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

अख्तर ने कहा है, 'मुझे नहीं लगता की टी20 फॉर्मेट में उन्होंने कप्तान के तौर पर अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है. बल्लेबाजी में भी गलतियां कीं. वह शरीर के पास से गेंद खेलने की बजाय क्लासिक ड्राइव लगाना चाह रहे थे. वह बस क्लासिक दिखना चाहते थे. लय हासिल करने के लिए भला यह किस तरह की कोशिश थी?'

वसीम अकरम भी उठा चुके हैं सवालबाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाने वालों में शोएब अख्तर अकेले नहीं हैं. उनसे पहले पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम भी इस मामले में बाबर की आलोचना कर चुके हैं. भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 का ओपनिंग मैच गंवाने के बाद वसीम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा था, 'बाबर ने एक गलती की. उन्हें नवाज को 13वां या 14वां ओवर फेंकने देना चाहिए था. आप टी20 क्रिकेट में आखिरी तीन या चार ओवर स्पिनर से नहीं करा सकते. खासकर अगर सामने रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज हो.'

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीमएशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम फाइनल तक जरूर पहुंची थी लेकिन उसका अभियान इतना सफल नहीं कहा गया. दरअसल, पाकिस्तान ने इस दौरान 6 मैच खेले, जिनमें तीन में उसे जीत मिली और तीन में हार. जिन तीन मुकाबलों में उसे जीत मिली, उनमें भी दो मुकाबले बेहद करीबी थे.    

यह भी पढ़ें-

Ramiz Raja: भारतीय पत्रकार पर भड़कने वाले मामले पर PCB चीफ ने दी सफाई, बोले- 'उनका सवाल ही उकसाने वाला था'

Substitution Rule in Cricket: फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी दिखेंगे सब्स्टिट्यूट, घरेलू T20 में BCCI करेगा प्रयोग