EPL Matchweek 7: इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में शनिवार को हुए एक मुकाबले में टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) ने लीसेस्टर सिटी के खिलाफ गोल की झड़ी लगा दी. पहले हाफ में 2-2 से बराबरी पर चल रहे इस मुकाबले के दूसरे हाफ में टोटेनहम ने बैक टू बैक चार गोल दागे और मैच जीत लिया. शनिवार को हुए एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने भी वोल्वरहैम्पटन को 3-0 से आसान शिकस्त दी.


सोन ह्यूंग-मिन की हैट्रिक
लीसेस्टर ने टोटेनहम के खिलाफ छठे मिनट में ही टिलेमांस के गोल की बदौलत लीड बना ली थी लेकिन हैरी केन ने 8वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. इसके बाद एरिक डायर ने 21वें मिनट में टोटेनहम को 2-1 से आगे किया और फिर जेम्स मेडिसन ने 41वें मिनट में गोल कर लीसेस्टर को बराबरी पर पहुंचा दिया.


दूसरे हाफ में रोड्रिगो ने टोटेनहम को फिर से आगे किया. मैच में अच्छी टक्कर चल रही थी और फिर सोन ह्यूंग-मिन ने बैक टू बैक तीन गोल (73, 84, 86 मिनट) कर टोटेनहम की जीत सुनिश्चित कर दी. टोटेनहम ने यह मुकाबला 6-2 से जीता.


सिटी की फॉरवर्ड तिकड़ी ने जमाए गोल
मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन वांडरर्स के खिलाफ 3-0 से आसान जीत दर्ज की. इस मैच में जैक ग्रीलिश ने पहले ही मिनट में गोल कर डाला. इसके बाद 16वें मिनट में अर्लिंग हालैंड और 69वें मिनट में फिल फोडेन ने गोल दागे. इस पूरे मुकाबले में सिटी एकतरफा हावी रही.


एस्टोन विला भी जीता
शनिवार को हुए अन्य मुकाबलों में एस्टोन विला ने साउथैम्पटन को 1-0 से शिकस्त दी. वहीं, फुलहम ने नॉटिंघम को 3-2 से हराया. बोर्नेमॉथ और न्यूकासल का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा.


आज दो मुकाबले
इंग्लिश प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में आर्सेनल की भिड़ंत ब्रेंटफोर्ड से होगी. वहीं दूसरे मैच में एवरटन और वेस्टहम यूनाइटेड आमने-सामने होंगे. 


यह भी पढ़ें...


Ramiz Raja: भारतीय पत्रकार पर भड़कने वाले मामले पर PCB चीफ ने दी सफाई, बोले- 'उनका सवाल ही उकसाने वाला था'


Substitution Rule in Cricket: फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी दिखेंगे सब्स्टिट्यूट, घरेलू T20 में BCCI करेगा प्रयोग