Shoaib Akhtar, Funny Video: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर अपने दौर के शानदार गेंदबाज़ों में शुमार थे. अब वो अपना खुद का टीवी शो लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शो का पहला एपिसोड कल यानी 17 फरवरी को आएगा. इससे पहले ही शो की कुछ वीडियोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है. इसी में एक वीडियो तेज़ी से इधर-उधर धूम रही है, जिसमें अख्तर शो में मौजूद मेहमानों से सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं कि पाकिस्तान 1992 का वर्ल्ड कप किस साल में जीत था. 


वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अख्तर शो में मौजूद एक मेहमान से सवाल करते हैं, “पाकिस्तान 1992 का वर्ल्ड कप किस साल में जीत था?” इस सवाल पर मेहमान को कोई आईडिया नहीं होता है और वो अपनी साथी से मदद मांगती है. उनकी साथी उन्हें कान में धीरे बताती हैं ‘1992 में.’ इसके बाद मेहमान अख्तर से सवाल दोहराने को कहती हैं, लेकिन इस बार वो अपना सवाल बदल देते हैं. अब वो पूछते है, “पाकिस्तान 2009 का वर्ल्ड कप किस साल में जीत था.” मेहमान इस सलाव का जवाब देता है, “1992 में.”


अख्तर ने जिस महिला से यह सवाल पूछा था, वो पाकिस्तान की एक मशहूर मॉडल हैं और उनका नाम निदा यासिर है. उनके इस जवाब ने सभी को हैरत में डाल दिया. निदा यासिर ने सवाल को बिना अच्छे से सुने ही इसका जवाब दे दिया और यह वीडियो वायरल हो गई. 






पाकिस्तान ने अब तक जीते हैं दो वर्ल्ड कप


बता दें कि पाकिस्तान टीम अब तक कुल 2 बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीत चुकी है. इसमें एक वनडे और एक टी20 वर्ल्ड कप शामिल है. पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था और 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


पूर्व भारतीय कोच ने किया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी का खुलासा, बताया कैसे पृथ्वी शॉ पर दिखाया था ज़ोर