Shivam Dube: शिवम दुबे ने क्रिकेट की दुनिया में एक प्रतिभावान ऑल-राउंडर के रूप में पहचान बनाई है. कई बार बल्लेबाजी स्टाइल के लिए उनकी तुलना दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह से भी की जा चुकी है, लेकिन जब पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो शिवम दुबे साल 2021 में बहुत बड़े विवाद का कारण बन गए थे. एक मुस्लिम लड़की से प्यार और उसी से शादी रचाने के लिए भारतीय क्रिकेटर को खूब आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा था.


शिवम दुबे ने मुस्लिम समाज की अंजुम खान से रचाई थी शादी


शिवम दुबे हिन्दू समाज से आते हैं, लेकिन उन्होंने 16 जुलाई, 2021 को मुस्लिम लड़की अंजुम खान से शादी करके सनसनी फैला दी थी. शिवम और अंजुम शादी से काफी समय पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन 2 अलग-अलग धर्मों से होने के बावजूद उनका शादी करना बहुत लोगों को रास नहीं आया था. उन्होंने ना केवल हिन्दू रीति-रिवाज बल्कि मुस्लिम रिवाजों से भी शादी की थी.


शिवम और अंजुम की शादी के कारण सोशल मीडिया पर जैसे एक मुहिम छिड़ गई थी और लोग उनके प्रति अभद्र कमेन्ट भी कर रहे थे. दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार इस कदर परवान चढ़ चुका था कि उन्होंने लोगों की बातों को नजरंदाज करते हुए अपने जीवन के खुशनुमा पलों का खूब आनंद लिया था. अच्छी बात यह रही कि शिवम और अंजुम, दोनों के परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी.


अंजुम खान की बात करें तो वो उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं और पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री भी हैं. उन्होंने कुछ हिन्दी सीरियल और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है. शिवम और अंजुम आज भी साथ हैं और स्पॉटलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं. उनका रिश्ता और भी मजबूत तब हो गया जब फरवरी 2022 में उनके घर एक नन्हें मेहमान ने कदम रखा था. फरवरी 2022 में उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था.


यह भी पढ़ें: कामरान खान से लेकर पॉल वल्थाटी तक, आज गुमनाम हैं IPL में धमाल मचाने वाले ये खिलाड़ी