Shimron Hetmyer & Dhruv Jurel: आज आईपीएल में दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज शिमरन हेटमायर के अलावा ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के वक्त बताया कि शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं?


क्यों शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं?


संजू सैमसन ने कहा कि शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल निगल से जूझ रहे हैं. लिहाजा, दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. राजस्थान रॉयल्स ने शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल की जगह शुभम दुबे और डोनोवन फेरीरिया को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. बताते चलें कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, पहले नंबर पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स के भी बराबर 16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम का नेट रन रेट बेहतर है.


दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं...


वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद अहम मैच है. दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है. अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स जीतने में नाकाम रहती है तो ऋषभ पंत की टीम की प्लेऑफ उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा. इससे पहले जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ था. जिसमें संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया था.


ये भी पढ़ें-


तो क्या IPL की वजह से टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा? डेविड वॉर्नर ने कह डाली बड़ी बात