Shikhar Dhawan Latest News: पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, यह खिलाड़ी आईपीएल में लगातार खेल रहा है. शिखर धवन अपने खेल के अलावा निजी लाइफ के कारण काफी सुर्खियों में रहे हैं. अब शिखर धवन ने एक पॉडकास्ट में ऐसा बोल दिया, जिसके बाद एंकर समेत सबलोग हैरान रह गए. इस पॉडकास्ट में शिखर धवन ने अपने निजी लाइफ, वाउफ और बेटे के बारे में खुलकर अपनी बातें रखी. साथ ही इस पॉडकास्ट में शिखर धवन ने एंकर करिश्मा मेहता के साथ 'लॉ ऑफ एट्रेक्शन' के बारे में भी बात की. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर का मजाकिया अंदाज देखने को मिला.


'आपने मुझे भी आकर्षित किया?'


शिखर धवन ने कहा कि जब बात 'आकर्षण के नियम' की आती है तो वह उसमें बहुत विश्वास रखते हैं. एंकर ने कहा कि वह भी थ्योरी में विश्वास करती है, और वास्तव में, हाल ही में उसी पर एक वर्कशॉप में भाग लिया. एंकर कहती हैं कि जब आकर्षण के नियम की बात आती है तो मैं बहुत बड़ी फैन हूं, मैं इन नियमों में यकीन करती हूं. पिछले दिनों मैंने इससे संबंधित वर्कशॉप में हिस्सा लिया. इसके बाद शिखर धवन कहते हैं कि आपने मुझे भी आकर्षित किया?


शिखर धवन ने सचिन तेंदुलकर के लिए क्या कहा?


फिर एंकर कहती हैं मुझे यकीन है कि यह इंटरव्यू 100 फीसदी आकर्षित करेगा. इसके अलावा शिखर धवन ने बताया कि उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से क्या सीखा... उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर का खेल के प्रति समर्पण और प्यार काबिलेतारीफ है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शिखर धवन का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, शिखर धवन जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. दरअसल, शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं. इससे पहले शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: क्या अनुष्का शर्मा के कारण विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया? जानें सोशल मीडिया पर वायरल खबर की सच्चाई


Davis Cup 2024: 10 हजार कैमरे और बम निरोधक दस्ता... टीम इंडिया को पाकिस्तान में मिली 'राष्ट्रपति' जैसी सुरक्षा