कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का आयोजन तो नहीं हो रहा है, लेकिन फैंस को अनसुने किस्से जरूर जानने को मिल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे शॉन पोलाक ने खुलासा किया है कि सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती थी. पोलाक ने बताया है कि स्टार बल्लेबाज ने विकेटकीपर और स्लिप में ऊपर से शाट खेलकर अपनी इस परेशानी को दूर किया.


पोलाक ने कहा, ''सचिन ने एक बार आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर मेरे साथ बात की थी. उन्होंने बताया कि अब शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है इसलिए वह विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से गेंद को खेल देते हैं.''


पोलाक ने माना है कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ किसी तरह की रणनीति काम नहीं करती थी. वनडे में 393 और टेस्ट में 421 विकेट लेने वाले पोलाक ने कहा कि वह सिर्फ तेंदुलकर की गलती करने का इंतजार करते रहते थे.


रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं तेंदुलकर


पोलाक ने कहा ''ऐसा भी समय था, खासकर उपमहाद्वीप में जब आपको यकीन नहीं होता था कि हम इस खिलाड़ी को आउट किया जा सकता है.'' महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले तेंदुलकर ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सभी तीन फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए.


तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,426 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन जुटाए. वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 वनडे) जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.


गावस्कर ने बताया- इमरान खान की गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तानी दौरा था बेहद मुश्किल