Pakistan Cricket Team Head Coach: पिछले दिनों खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनेंगे. लेकिन अब शेन वॉटसन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं होंगे. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए डैरेन सैमी, साइमन कैटिच, माइक हेसन और फिल सिमंस के नाम सामने आए थे, लेकिन शेन वॉटसन को रेस में सबसे आगे माना जा रहा था.


शेन वॉटसन क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं बनेंगे?


पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नए हेड कोच की तलाश है. वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद मिकी ऑर्थर हेड कोच से हेड कोच की जिम्मेदारी छीन गई थी. पाकिस्तान सुपर लीग में शेन वॉटसन क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच हैं. ESPNCricinfo की मानें तो शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं होंगे. इसके पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शेन वॉटसन कई अन्य क्रिकेट से जुड़े कामों में व्यस्त हैं. वह आईसीसी टूर्नामेंट्स में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क कमेंन्ट्री पैनल का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह अपनी फैमली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. लिहाजा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग नहीं देंगे.


ऐसा रहा शेन वॉटसन का क्रिकेट करियर


शेन वॉटसन के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 59 टेस्ट मैचों के अलावा 190 वनडे और 58 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल के 145 मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में शेन वॉटसन ने 35.2 की एवरेज से 3731 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में 40.54 की एवरेज से 5757 रन बनाए. जबकि टी20 फॉर्मेट में 145.33 की स्ट्राइक रेट और 29.24 की एवरेज से 1462 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1, जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार', इंग्लैंड सीरीज के बाद कितनी बदली रैंकिंग्स?


IND vs ENG: 'हमारे खिलाड़ी बेशक अनुभव के मामले में कमतर हो सकते हैं, लेकिन...', जीत के बाद बोले रोहित शर्मा