Shane Watson Love Story: शेन वॉटसन क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक रहे हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल के अलावा दुनियाभर की कई लीगों में अपनी छाप छोड़ी. आईपीएल में शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. बहरहाल, शेन वॉटसन 17 जून को 43 बरस के हो जाएंगे, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी का नेट वर्थ और वाइफ के बारे में जानते हैं? साथ ही शेन वॉटसन की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है.


बेहद दिलचस्प है शेन वॉटसन की लव स्टोरी...


शेन वॉटसन की वाइफ का नाम ली फर्लॉंग है. वह फॉक्स स्पोर्ट्स पर मशहूर फुटबॉल शो होस्ट करती थीं. शेन वॉटसन के ब्रेकअप के बाद ब्रेट की वाइफ लिज ने दोनों की मुलाकात करवाई. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों कपल साल 2006 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों कपल ने शादी की. दोनों कपल ने साल 2010 में शादी की. वहीं, इस शादी में परिजनों के अलावा दोस्त और चुनिंदा हस्तियां ही शामिल हुए.


शेन वॉटसन की संपत्ति कितनी है?


ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉटसन और ली फर्लॉंग की जोड़ी को गोल्डन कपल कहा गया. इसके अलावा कई लोगों ने दोनों की शादी को स्टोरी ऑफ द सेंचुरी तक कहा. बहरहाल, दोनों कपल शानदार जिंदगी जी रहे हैं. शेन वॉटसन की संपत्ति तकरीबन 35 मिलियन के आसपास है. इसके अलावा वह साल 2011 से 2015 तक दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले गैर-भारतीय क्रिकेटर रहे. शेन वॉटसन के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैचों के अलावा 190 वनडे मुकाबले और 58 टी20 मैच खेले. साथ ही शेन वॉटसन ने आईपीएल के 145 मुकाबले खेले. फिलहाल, शेन वॉटसन क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंन्ट्री बॉक्स में नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: जैक क्राउली ने मैच की पहली गेंद पर जड़ा चौका, तो बेन स्टोक्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल