पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने 19 फरवरी को पहली बार अपनी बात रखी. आतंकी हमले के पांचवें दिन इमरान खान ने हमले में किसी भी तरह से अपने देश के शामिल होने से इनकार करते हुए गीदड़ भभकी दी कि अगर भारत युद्ध करेगा तो पाकिस्तान उसका जवाब देगा.
हालांकि, भारत की सख्ती के बीच इमरान खान ने ये साफ किया कि वो भारत से आतंक के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है.
इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का भी बयान आया है. अफरीदी ने इमरान खान के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत युद्ध करेगा तो पाकिस्तान उसका करारा जवाब देगा.
अफरीदी ने सोशल मीडिया पर इमरान खान के इस बयान का समर्थन किया.
इमरान खान ने पुलवामा हमले से अपनी धरती के इस्तेमाल होने से इनकार करते हुए जांच में सहयोग का पुराना राग अलापा. उन्होंने कहा, "आप जिस तरीके की तहकीकात करना चाहते हैं हम तैयार हैं. आपके पास इंटेलिजेंस रिपोर्ट है तो हमें सबूत दें हम एक्शन लेंगे."
इससे पहले भारतीय क्रिकटरों ने पुलवामा आतंकी हमले के पर अपना गुस्सा जाहीर किया है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को खुली चुनौती तक दे दी.
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा था, 'हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है.'
गंभीर के अलावा सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हमले से मन दुखी है. इस हमले में हमारे सीआरफीएफ के कई जवान शहीद हो गए. इस दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.'
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पुलवामा हमले के बाद अब तक हुए दूसरे मुठभेड़ में एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस हमले के मास्टरमाइंड कामरान और रशीद अहमद गाज़ी को ढ़ेर कर दिया है.