Shahid Afridi on Pitch Tampering: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 17 साल पुराने के एक चर्चित मामले से पर्दा उठाया है. यह वह मामला है, जब शाहिद अफरीदी को पिच से छेड़छाड़ (Pitch Tampering) करने के कारण एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेलने पर प्रतिबंध झेलना पड़ा था. अफरीदी ने अब इस पूरे केस को विस्तार से बयां किया है.

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने बताया, 'वह एक बहुत अच्छी सीरीज थी. फैसलाबाद में टेस्ट मैच हो रहा था. यकीन मानिए उस टेस्ट में न तो गेंद टर्न हो रही थी और न ही स्विंग या सीम हो रही थी. मैच बोरिंग होता जा रहा था. मैं अपनी पूरी ताकत लगा रहा था लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा था. और फिर अचानक एक गैस सिलेंडर फट गया और सभी का ध्यान उस ओर लग गया. तब मैंने शोएब मलिक को कहा कि मेरा दिल चाह रहा है कि मैं इधर पेच बना दूं कम से कम बॉल तो टर्न हो.'

अफरीदी ने आगे बताया, 'शोएब ने मुझसे कहा कि कर दे कोई नहीं देख रहा. तो बस मैंने कर दिया. और फिर जो कुछ हुआ वह इतिहास बन गया. जब मैं उस मामले को याद करता हूं तो महसूस होता है कि वह एक गलती थी.'

जूते से पिच पर बनाने लगे थे पेच17 साल पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर थी. यहां फैसलाबाद टेस्ट के दौरान एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. सभी का ध्यान उस ओर था. इसी बीच शाहिद अफरीदी अपने जूतों से पिच को खराब करते नजर आए थे. उस वक्त इस मामले ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी.

यह भी पढ़ें...

Indian Bowlers: डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी बन गई सबसे बड़ी समस्या, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी वजह से हारे

Watch: गुस्सा या मज़ाक! रोहित शर्मा ने पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानिए क्या है पूरा किस्सा