Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) टूर्नामेंट का अगला सीजन फरवरी-मार्च 2023 में खेला जाएगा. इस बार पहले की तुलना में ज्यादा सुपटस्टार क्रिकेटर मैदान पर नजर आएंगे. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) और मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) के अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) , भारत के रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) , वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) और भारत के एस. श्रीसंत (S Sreesanth) जैसे खिलाड़ियों ने लीजेंड्स लीग के इस सीजन में खेलने की पुष्टि की है.


ये दिग्गज होंगे लीजेंड्स लीग का हिस्सा...


भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने कहा कि पिछले सीजन काफी मजा आया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की क्रिकेट देखने को मिली, वह हमारी उम्मीदों से परे था. सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि यह सीजन और बेहतर होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस लीग में एशिया के अलावा वर्ल्ड की बाकी टीमें खेलती हैं, लेकिन भारतीय टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है. वहीं, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी इस लीग में खेलने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.


लीजेंड्स लीग में खेलने पर किसने क्या कहा?


श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन लीजेंड्स लीग के इस सीजन में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने कहा कि लीजेंड्स लीग में अपने पुराने दोस्तों के अलावा विपक्षी खिलाड़ियों के साथ खेलना मजेदार अनुभव होगा. मैं इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि लीजेंड्स लीग के पिछले सीजन में कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा था, लेकिन इस बार मैदान पर उतरूंगा. अपने पुराने साथियों के साथ खेलना शानदार अनुभव होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन बनेगा कारण


IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि