ICC 2023 Cricket ODI World Cup: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत में है. बाबर आज़म की टीम भारत पहुंची थी तो हैदराबाद एयरपोर्ट में उनका ज़बरदस्त स्वागत हुआ. इसके बाद से पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में रुकी हुई है. वहां उन्होंने लोकल खाने का लुत्फ उठाया. पाक टीम भारत की मेहमान नवाजी से बेहद खुश है. 


पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने हैदराबादी खाने की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में ज़ाहिर किया कि बॉलीवुड की सिंघम फिल्म भी उन्हें बहुत पसंद है. शादाब ने ज़ाहिर किया कि उन्हें बालीवुड फिल्में और स्थानीय जायकेदार खाना बहुत पसंद है, जिसके लिए वह अपने लगाव का इजहार करने से कतराते भी नहीं हैं.


अजय देवगन की ‘सिंघम’ उनकी पसंदीदा फिल्मों में शामिल है और मीडिया कांफ्रेंस में हैदराबाद पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी की ओर देखते हुए पाकिस्तान के उप कप्तान ने कहा, "सिंघम भी आये हैं यहां पे."


‘निजमों के शहर’ हैदराबाद में पाकिस्तानी टीम का शानदार ढंग से स्वागत हुआ. शादाब ने टीम द्वारा आयोजित पहली मीडिया कांफ्रेस में मीडियाकर्मियों से कहा, "हैदराबाद हवाईअड्डे पर स्वागत शानदार था और टीम होटल में भी काफी लोग आये थे. मेहमान नवाजी बहुत अच्छी रही है."


हैदराबाद खाने का लजीज स्वाद सभी को पसंद आता है और शादाब भी इससे अलग नहीं हैं. शादाब ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले टीम के मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, "खाना बहुत ही लजीज है और (हंसते हुए कहा) हमारा सहयोगी स्टाफ (सभी दक्षिण अफ्रीकी) इस बात से चिंतित हैं कि हम अपना मोटापा बढ़ा लेंगे. उम्मीद करते हैं कि हमें अहमदाबाद में भी ऐसा ही प्यार मिले जहां हम भारत से खेलेंगे."


क्रिकेट की चर्चा हुई तो शादाब का रोहित के प्रति सम्मान भी साफ देखने को मिला. उन्होंने कुलदीप यादव को सबसे खतरनाक भारतीय गेंदबाज बताया. शादाब ने कहा, "मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करता हूं और वह दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है. एक बार वह क्रीज पर जम जाते हैं तो काफी खतरनाक हो जाते हैं. जहां तक गेंदबाजों की बात करें तो क्योंकि मैं एक लेग स्पिनर हूं तो हाल की फॉर्म को देखते हुए कुलदीप यादव उनके खतरनाक गेंदबाज हैं."


यह भी पढ़ें-


World Cup 2023: 120 कमेंटेटर करेंगे 9 भाषाओं में वर्ल्ड कप मैचों की कमेंट्री, जानिए इससे जुड़ी खास बातें