भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने वर्तमान सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाएं हैं और कहा है कि ये सेलेक्शन कमेटी 'मिकी माउस' है जो वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का शर्मा को चाय पिलाने में व्यस्त थी. उन्होंने कहा कि '' हमारे पास मिकी माउस वाली सेलेक्शन कमेटी है.'' ये बात उन्होंने दिलीप वेंगसरकर के क्रिकेट एकेडमी में कही.


81 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि सेलेक्टर्स सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी को इंग्लैंड में चाय पिलाने में व्यस्त थे. वो सिर्फ अनुष्का के लिए चाय ला रहे थे.

'' ऐसे सेलेक्टर्स क्वालिफाई भी कैसे कर सकते हैं. इन लोगों ने 10 से 12 मैच केले हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान मैं एक सेलेक्टर्स को जानता भी नहीं था. मैंने पूछा भी था कौन है ये. क्योंकि उसने भारतीय ब्लेजर पहना था और कह रहा था कि वो भी एक सेलेक्टर है.''

भारत की वर्तमान सेलेक्शन कमेटी को एमएसके प्रसाद हेड कर रहे हैं जिन्होंने 6 टेस्ट और 17 वनडे खेले हैं. वहीं देवांग गांधी ने 4 टेस्ट और 3 वनडे. सारनदीप सिंह ने 3 टेस्ट और 5 वनडे. जतिन परांज्पे ने 4 वनडे और गगन खोड़ा ने 2 वनडे खेले हैं.

बता दें कि विकेटकीपर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. वो 1961 से लेकर 1976 तक टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं उन्होंने COA को लेकर कहा कि ये फालतू का टाइम खराब करना है. मैंने अगले दिन पढ़ा था कि सबने ऐसे में 3.5 करोड़ रुपये कमाए. ये सभी अपराधी हैं. मुझे लगता है कि मीटिंग में जाने के लिए इन्हें कई हजारों रूपये दिए जाते हैं. मुझे लगता है कि ये लोग हनीमून पर हैं जो अब खत्म होने वाला है.