CSK Next Captain: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाने के बाद से यह कयास तेज हो गए हैं कि अगले IPL सीजन में वे ही सीएसके की कमान संभालेंगे. इसके पीछे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि पिछले सीजन में भी धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन जडेजा के फ्लॉप शो के कारण उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी उठानी पड़ी. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि CSK में अन्य कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो टीम की कमान संभाल सके. अब बेन स्टोक्स के आने के साथ ही CSK के पास एक दमदार विकल्प भी आ गया है.


नीलामी के बाद जियो सिनेमा के एक शो में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिस से जब इस मामले में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब 'हां' में रहा. स्टाइरिस ने कहा, 'हां मुझे यही लगता है. वह (स्टोक्स) अगले कप्तान होंगे. हमने पहले भी धोनी को कप्तानी पास करते हुए देखा है. वह नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. वह केवल IPL ही खेल रहे हैं. धोनी के पास यह जिम्मेदारी पास करने का अच्छा मौका है और मुझे लगता है ऐसा ही होगा. बेन स्टोक्स सीएसके के कप्तान होंगे.'


16.25 करोड़ में बिके स्टोक्स
IPL 2023 के लिए शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा. इस कीमत के साथ वह IPL नीलामी के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. संभवतः चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी स्टोक्स पर यह बड़ा दांव इसीलिए लगाया है क्योंकि उन्हें धोनी के विकल्प की तलाश थी. अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी बेन स्टोक्स को चेन्नई के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Auction: नीलामी में इन 71 खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, देखिए अनसोल्ड प्लयेर्स लिस्ट