पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को दो बड़े झटके लगे हैं. पहले तो सरफराज को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी गंवानी पड़ी और हाल में पीसीबी ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड से बी ग्रेड में भेज दिया. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम में उनका चयन हुआ है.

सरफराज ने कहा है कि वह अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं. पाकिस्तान को पांच अगस्त से एक सितंबर के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. सरफराज ने पिछले साल अक्टूबर में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेली थी.

सरफराज ने कहा, "मैं मौके को लेकर सकारात्मक हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और टीम में अपनी जगह पाने की कोशिश करूंगा. मैं टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर यादगार वापसी करना चाहता हूं. उतार-चढ़ाव तो खेल का हिस्सा हैं. जब मैं कप्तान था, मेरा ध्यान सबसे ज्यादा इस पर रहता था कि टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, लेकिन अब मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान दूंगा."

हालांकि टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने साफ किया है कि सरफराज अहमद टीम के मुख्य विकेटकीपर नहीं होंगे. मिस्बाह ने कहा है कि सरफराज को मोहम्मद रिजवान के बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया है. यह फैसला इंग्लैंड के बेहद लंबे दौरे को देखते हुए लिया है. साथ ही मिस्बाह ने उम्मीद जताई है कि सरफराज का अनुभव टीम के काम आएगा.

गावस्कर ने कहा- अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन मुश्किल, वर्ल्ड कप की संभावना बढ़ी