कोरोना वायरस के कहर के बावजूद बीसीसीआई के हालिया बयान से आईपीएल 13 के आयोजन की संभावना बढ़ गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना है कि सितंबर में आईपीएल का 13वां सीजन देखने को मिल सकता है. हालांकि गावस्कर ने श्रीलंका की मेजबानी में 13वें सीजन के आयोजन की उम्मीद जताई है. साथ ही गावस्कर का कहना है कोरोना से पार पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना को प्रबल कर दिया है.
भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि आस्ट्रेलिया सरकार की खेल आयोजनों में 25 प्रतिशत दर्शक की मौजूदगी को अनुमति देने से वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना बढ़ी है. गावस्कर ने यह भी कहा है कि आईपीएल की तुलना में वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना ज्यादा है.
गावस्कर ने कहा, ''आस्ट्रेलिया सरकार की घोषणा के बाद अब अक्टूबर में टी20 विश्व कप होने की संभावना ज्यादा लग रही है. टीमों को शायद तीन सप्ताह पहले पहुंचना पड़े और सात दिन अभ्यास के लिये मिले, जबकि 14 दिन क्वारंटीन में रहना पड़े.''
गावस्कर का कहना है कि वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावा बढ़ने से अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन नहीं हो सकता. हालांकि गावस्कर ने कहा कि श्रीलंका में बीसीसीआई एक छोटे आईपीएल का आयोजन करवा सकता है.
गावस्कर ने कहा, ''सितंबर में मानसून के कारण भारत में आईपीएल नहीं हो सकता. श्रीलंका में सितंबर की शुरूआत में यह संभव है और एक दूसरे के खिलाफ दो दो मैच खेलने की बजाय टीमें एक एक मैच खेल सकती हैं.''
वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर बीसीसीआई ने कहा- सरकार का फैसला रहेगा प्राथमिकता