India vs Australia Test Series, Sarfaraz Khan: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में यह सीरीज जीतनी होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में घरेलू क्रिकेट के एक धाकड़ बल्लेबाज़ की एंट्री हो सकती है. 


लंबे वक्त से एक मौके की तलाश में है यह धाकड़ बल्लेबाज़


मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज लंबे वक्त से एक मौके की तलाश में हैं. वह लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाज़ें पर दस्तक दे रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने 80 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. 


36 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज ने 80.47 की औसत से 3380 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. 


ऋषभ पंत नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा


माना जा रहा है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, 31 दिसंबर की रात को अपनी कार से दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से ही वह अस्पताल में हैं. हालांकि, वह शानदार रिकवरी कर रहे हैं. 


टेस्ट सीरीज का शेड्यूल


ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9-13 फरवरी, दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 17 मार्च को पहला वनडे, 19 मार्च को दूसरा वनडे और 22 मार्च को तीसरा वनडे खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह इंग्लैंड का यह खिलाड़ी दिल्ली के लिए करेगा विकेटकीपिंग! नीलामी में मिले थे इतने करोड़