Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेटर्स की जुगलबंदी हमेशा एक चर्चा का विषय बनी रही है और विशेष रूप से रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद मैदान पर भी हास्यास्पद लम्हे देखने को मिलते रहते हैं. युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने हाल ही में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से अच्छी छाप भी छोड़ी है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने हाल ही में Sports Tak को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें सरफराज ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तुलना लगान फिल्म में आमिर खान के किरदार से की है.


सरफराज खान ने रोहित शर्मा की तारीफ की


सरफराज खान ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "रोहित भाई के साथ खेल कर बहुत मजा आया. मैं बहुत समय से क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान 9-10 साल IPL खेला हूं और डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलता रहा हूं. मैं जब भी उन्हें देखता हूं तो प्यार सा उमड़ आता है कि वो इतने अच्छे इंसान हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं. वो जब टीम में कुछ बोलते हैं, आपने लगान फिल्म देखी होगी कि आमिर खान कैसा टीम बनाता है. रोहित भाई को देखकर मुझे लगान फिल्म की याद आ जाती है."


शानदार रहा सरफराज खान का डेब्यू


सरफराज खान ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था. उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 62 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे कि वो टीम में अपना स्थान पक्का करने आए हैं. उन्होंने सीरीज में 3 मैचों की 5 पारियों में 50 के औसत से 200 रन बनाए और उन 5 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े. उन्होंने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर भी अपनी छाप छोड़ दी है और अब यह देखने योग्य बात होगी कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: गुजरात टाइटंस में हो सकती है सरफराज खान की एंट्री, इस खिलाड़ी की ले सकते हैं जगह