Fastest Indian To Hit 200 Sixes In IPL: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली. संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, संजू सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, आईपीएल में संजू सैमसन सबसे कम मैचों में 200 छक्के पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में संजू सैमसन ने महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.


संजू सैमसन ने महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा...


आईपीएल की 159 पारियों में संजू सैमसन ने 200 छक्कों का आंकड़ा छुआ. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 165 पारियों में यह कारनामा किया था. बहरहाल, अब संजू सैमसन ने कैप्टन कूल को पीछे छोड़ दिया है. महेन्द्र सिंह धोनी और संजू सैमसन के अलावा क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, डेविड वॉर्नर कीरोन पोलार्ड और आन्द्रे रसेल जैसे खिलाड़ी फेहरिस्त का हिस्सा हैं, लेकिन अब संजू सैमसन बाकी बल्लेबाजों से आगे निकल चुके हैं.


इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा है जलवा...


वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली 180 आईपीएल पारियों में 200 छक्कों का आंकड़ा छुआ. इसके बाद रोहित शर्मा चौथे नंबर पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने 185 पारियों में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया. जबकि पांचवें नंबर काबिज सुरेश रैना ने 193 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. हालांकि, आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित शर्मा के नाम 249 मैचों में 276 छक्के जड़े हैं. इसके बाद क्रमशः विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी का नंबर है.


ये भी पढ़ें-


Pat Cummins के फेवरेट भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? कंगारू कप्तान ने दिया चौंकाने वाला जवाब


DC vs RR: ट्रिस्टन स्टब्स को कैसे 'हॉकी' का फायदा क्रिकेट मैदान पर मिला? खुद किया खुलासा