KL Rahul Pre Match Press Conference: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार (17 दिसंबर) से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग के दी वांडरर्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भूमिका और रिंकू सिंह के वनडे डेब्यू से जुड़े कुछ खास सवाल पूछे गए. इन पर केएल राहुल ने क्या-क्या जवाब दिए, यहां पढ़ें...


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में संजू सैमसन की भूमिका के सवाल पर केएल राहुल ने कहा, 'संजू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. जब भी वह वनडे क्रिकेट खेले हैं तो उन्होंने यही भूमिका निभाई है. वह नंबर-5 या नंबर-6 पर बल्लेबाजी करेंगे. फिलहाल, विकेटकीपिंग मैं ही करूंगा. लेकिन आगे इस सीरीज में उन्हें भी विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है.'


केएल राहुल के इस बयान से इतना तो साफ हुआ है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में संजू सैमसन टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का निश्चित तौर पर हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि इस सीरीज के जरिए संजू सैमसन की वनडे टीम में वापसी हो रही है. उनका वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार है. यह सीरीज उनके लिए टीम इंडिया में नियमित जगह पाने का अच्छा मौका हो सकती है.'


रिंकू सिंह के बारे में क्या बोले केएल राहुल?
रिंकू सिहं ने पिछली 6 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 109 गेंद पर 187 रन जड़े हैं. प्लेइंग-11 में उनकी जगह भी तय मानी जा रही है. ऐसे में केएल राहुल से रिंकू के बारे में जब सवाल पूछा गया तो जवाब मिला, 'रिंकू ने साबित किया है कि वह एक कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. आईपीएल में उन्हें खेलता देख हम सब जान गए थे कि वह कितने काबिल बल्लेबाज हैं. सबसे अच्छी बात यह रही कि वह टी20 सीरीज में कितने अच्छे टेंपरामेंट के साथ खेले. दबाव वाली परिस्थितियों में भी वह बेहद शांत और सतर्क दिखाई दिए. घरेलू क्रिकेट में वह सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. तो मैं कहूंगा कि हां उन्हें उनका मौका मिलेगा.'


यह भी पढ़ें...


IND vs SA 1st ODI: ऐसी हो सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, पिच का मिजाज भी जानें