Sanju Samson Catch: भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, दोनों टीमों के बीच मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जा रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. संजू सैमसन ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैरेबियन ओपनर काइली मेयर्स का शानदार कैच लपका.


अर्शदीप सिंह की गेंद पर संजू सैमसन ने लपका गजब कैच


भारत के लिए दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह करने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर काइली मेयर्स ने चौका जड़ा. लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शानदार वापसी की. दरअसल, अर्शदीप सिंह ने काइली मेयर्स को पवैलियन का रास्ता दिका दिया. अर्शदीप सिंह की गेंद पर संजू सैमसन ने काइली मेयर्स का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. काइली मेयर्स ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया.






टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है वेस्टइंडीज...


वहीं, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज टीम 7.1 ओवर में 59 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और शिमरन हेटमायर क्रीज पर हैं. जबकि काइली मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल पवैलियन लौट चुके हैं. अब तक भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. जबकि अर्शदीप सिंह को 1 कामयाबी मिली है.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने किए बड़े बदलाव, इन दो दिग्गजों को मिला मौका, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


Ollie Robinson: शादी से दो महीने पहले पार्टनर से अलग हुआ इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज, 8 साल रहा था रिलेशनशिप