मई महीने के आखिर में शुरु होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप से पहले आखिरी वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी है. सीरीज़ के आखिरी वनडे मैच को 35 रनों से गंवाकर भारत ने सीरीज़ को 2-3 के अंतर से खो दिया.


इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम इंडिया इस सीरीज़ में अपनी मिडिल ऑर्डर की समस्या से निजात पा लेगी. लेकिन सीरीज़ खत्म होने के बाद भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट को इसका जवाब नहीं मिल पाया है कि नंबर चार, पांच छह पर अब किस बल्लेबाज़ को आज़माया जाए.


टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर भी टीम इंडिया की इस हार से निराश हैं और उन्होंने टीम की हार के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ विजय शंकर और रिषभ पंत को लताड़ लगाई है.


संजय मांजरेकर ने मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, 'मैं विजय शंकर और पंत से इस मैच के बाद बहुत निराश हूं, दोनों के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका था. शंकर के पास बड़े शॉट्स हैं, लेकिन वो पंत नहीं हैं. उन्हें स्ट्राइक रेट बढ़ाकर खेलना सीखना होगा, नीचे शॉट्स खेलकर, जैसा कि उनके कप्तान करते हैं.' 






मांजरेकर ने साथ ही ये भी साफ कर दिया कि अंत में विश्वकप के लिए भले ही कोई भी टीम चुनी जाए. लेकिन मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी बहुत अहम रहने वाली है.