टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर इस वर्ल्ड कप में अपनी कमेंट्री से जहां विवादों में हैं ही तो वहीं इससे पहले उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 'बिंट्स एंड पीसेस' क्रिकेटर कह दिया था. इसके बाद फैंस ने जहां मांजरेकर को ट्रोल किया ही था तो वहीं जडेजा भी इस बयान के बाद उन्हें जवाब दिया था. लेकिन 6 जुलाई को एक ट्वीट में संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के लिए जडेजा को जहां प्लेइंग 11 में शामिल किया तो वहीं आज किए गए ट्वीट में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया.





बता दें कि पहले किए गए ट्वीट पर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने संजय मांजरेकर के ट्वीट पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जडेजा के चयन पर सवाल उठाए. वॉन ने लिखा, मैं देख रहा हूं कि आपने 'बिट्स और पिसेस क्रिकेटर' को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.





लेकिन आज के अगर टीम की बात करें तो मांजरेकर ने इसबार जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया है. इस बार की टीम कुछ इस तरह है. रोहित, राहुल, विराट, पंत, केदार, हार्दिक, धोनी, कुलदीप, शमी, चहल और बुमराह.





बता दें कि संजय मांजरेकर ने कहा था, ''मुझे वह खिलाड़ी पसंद नहीं आते जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल रवींद्र जडेजा वनडे में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं. मैं 50 ओवर क्रिकेट के लिए प्लेइंग इलेवन में या तो बल्लेबाज या किसी स्पिनर को शामिल करना चाहूंगा.''


मांजरेकर के इस बयान के बाद रवींद्र जडेजा ने एक ट्वीट किया था. जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ''आपने जितने मैच खेले हैं, उससे दोगुने मैंने खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं. लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है. आपकी बकवास में बारे में बहुत कुछ सुना है.''