Sanath Jayasuriya Shoaib Akhtar Legends Cricket League: इंटरनेशनल क्रिकेट के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को 'लीजेंड्स क्रिकेट लीग' की टीम एशिया लायंस ने टीम में शामिल किया है. फैंस एक बार फिर से इन दोनों दिग्गजों को क्रिकेट खेलते देख सकेंगे. इस लीग में तीन टीमें हैं. एशिया लायंस के साथ-साथ भारत और शेष विश्व के बीच मुकाबले में होंगे.


दरअसल लीजेंड्स क्रिकेट लीग संन्यास ले चुके इंटरनेशनल क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है. एशिया लायंस की टीम में जयसूर्या और अख्तर के साथ-साथ मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास को भी जगह दी गई है. लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग करने वाले चामिंडा वास ने अपने वनडे करियर में 400 और टेस्ट क्रिकेट में 355 विकेट झटके हैं. 


लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरुआत अगले महीने से हो रही है. यह लीग के सभी मुकाबले ओमान के अल अमेरात स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगर इस लीग में खेलने वाले दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर जयसूर्य के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 445 वनडे मैचों में 13430 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 शतक जड़े. जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 31 अर्धशतक और 14 शतक लगाए हैं.


बता दें कि एशिया लायंस टीम में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल, यूनिस खान और असगर अफगान शामिल हैं।


भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं। उन्होंने कहा, ''यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी।''