Napier Weather Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले फैंस के लिए निराश करने वाली खबर आ रही है. नेपियर में बारिश शुरू हो गई है और मैच पर इसका प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. फिलहाल मैच शुरू होने में दो घंटे का समय बचा हुआ है और ऐसे में उम्मीद है कि बारिश से अधिक नुकसान नहीं होगा. नेपियर में दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन अचानक आई बारिश ने फैंस की चिंता बढ़ाने का काम किया है. आइए जानते हैं मैच के लिए कैसा रहने वाला है मौसम.
मैच रद्द होने लायक नहीं होगी बारिश
भले ही नेपियर में बारिश हो रही है, लेकिन मैच रद्द होने जितनी बारिश होने की उम्मीद नहीं है. मैच शुरू होने से पहले हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया था और अब वह हो रही है, लेकिन मैच की शुरुआत होने तक बारिश बंद हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा यदि बीच में बारिश आई भी तो वह भी हल्की होगी. मैच में खलल पड़ सकता है और यह कुछ देर के लिए रुक भी सकता है, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द नहीं होने वाला है.
बल्लेबाजों को मदद करेगी नेपिएर की पिच
नेपिएर की पिच भी बे ओवल की तरह बल्लेबाजों की मददगार होती है. यह कई कामों में इस्तेमाल होने वाले स्टेडियम है तो यहां की ड्रॉप-इन पिच गति और उछाल देने का काम करती है. हालांकि, बाउंड्री छोटी होने के कारण निश्चित तौर पर बल्लेबाजों को आसानी होने वाली है. दूसरे मैच में देखा गया था कि सूर्यकुमार यादव ने धुंआधार शतक लगाते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रनों का है जिससे पता चलता है कि इस पिच पर काफी रन बनते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2022: क्या आखिरी मैच में संजू सैमसन को मिलेगा मौका? जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन