Sai Sudharsan Fails To Perform On His Debut Match: भारत और इंग्लैंड के बीच आज, 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. सुदर्शन अपनी पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक खास प्लान से उनका विकेट चटकाया.

सुदर्शन जीरो पर हुए आउट, इस तरह स्टोक्स ने अपने जाल में फंसाया

सुदर्शन भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. सुदर्शन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे थे. भारतीय फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. स्टोक्स ने सुदर्शन को आउट करने के लिए खास प्लान बनाया था. स्टोक्स ने सुदर्शन के खिलाफ लेग स्लिप लगाया. वो सुदर्शन को लेग साइड पर फंसाना चाहते थे. स्टोक्स ने लेग स्लिप के बाद एक लेग गली भी लगा दी. इसके बाद उन्होंने सुदर्शन को लेग साइड पर गेंदबाजी की. सुदर्शन लेग साइड पर फ्लिक लगाने गए. उनके बल्ले का किनारा लगा और विकेट के पीछे जेमी स्मिथ ने उनका कैच पकड़ लिया.

20 जून को ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के लिए किया है डेब्यू

सुदर्शन ने 20 जून को टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. 20 जून भारत के लिए ऐतिहासिक तारीख है. इसी तारीख को भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वालों में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. ये सभी खिलाड़ी आज भारत के लिजेंडरी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 

यह भी पढ़ें-  केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में कर डाली सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी