IND vs ENG 1st Test, Yashasvi Jaiswal, KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड में पहले टेस्ट में भारत के लिए यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. 

जायसवाल और राहुल ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस जोड़ी ने सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. अब हेडिंग्ले में राहुल और जायसवाल भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

केएल राहुल अर्धशतक से चूके 

दमदार बैटिंग कर रहे केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. वह 78 गेंद में 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को ब्रायडन कार्स ने स्लिप में कैच आउट कराया. वहीं विदेशी दौरे पर पहले टेस्ट में राहुल और जायसवाल चौथी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.

भारत के विदेशी दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी283 मुरली विजय - शिखर धवन बांग्लादेश में 2015160 वीरेंद्र सहवाग - आकाश चोपड़ा बनाम पाकिस्तान मुल्तान 2004117 केएल राहुल - मयंक अग्रवाल बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 202191 यशस्वी जायसवाल - केएल राहुल बनाम इंग्लैंड लीड्स 2025

3006 दिन बाद करुण नायर की मैदान पर वापसी

करुण ने आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर साल 2018 में टीम इंडिया के साथ गए थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए. करुण इसके बाद से टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. एक समय आया कि वो काफी उदास हो गए. साल 2022 में उन्होंने एक पोस्ट किया. जहां उन्होंने लिखा, “डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.”