Sachin Tendulkar & Gautam Gambhir: बुधवार यानि 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. वहीं, सचिन तेंदुलकर के अलावा सुरेश रैना, गौतम गंभीर और प्रज्ञान ओझा जैसे क्रिकेटरों ने योग किया. साथ ही इन खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने योग करते हुए फोटो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है आपका फेवरेट योग आसन कौन सा है?


गौतम गंभीर को वीडियो हुआ वायरल


वहीं, गौतम गंभीर ने अनुलोम-विलोम करते हुए फोटो शेयर किया है. पूर्व भारतीय ओपनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा और वीरेन्द्र सहवाग ने भी फोटो और वीडियो शेयर किया है. साथ ही इन दिग्गजों ने फैंस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाए दी हैं.






















सुरेश रैना और शिखर धवन ने किया योग


सुरेश रैना ने योग करते हुए अपनी वीडियो शेयर किया है. सुरेश रैना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में वह योग करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पीसीबी के अनुरोध को किया खारिज


RCB के खिलाफ आवेश खान ने हेलमेट फेंककर आक्रामक अंदाज में क्यों मनाया था जश्न? खुद किया खुलासा