Sachin Tendulkar ODI Debut: सचिन तेंदुलकर को आज वनडे डेब्यू किए हुए पूरे 34 साल हो गए. 18 दिसंबर 1989 को उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. यह मुकाबला पाकिस्तान से था. दरअसल, भारतीय टीम तब पाकिस्तान के दौरे पर थी.

अपने पहले ही वनडे मैच में सचिन ने वसीम-वकार-इमरान की महान तेज गेंदबाजी तिकड़ी का सामना किया. इस मुकाबले में वह पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. यहां वह बिना खाता खोले दूसरी ही गेंद पर वकार युनूस का शिकार बन बैठे थे.

अपने पहले वनडे मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले सचिन तेंदुलकर ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और बाद में वह इस फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी बने. उनका यह सफर कैसा रहा, यहां जानें...

1994 में आया पहला शतकअपने डेब्यू मुकाबले के बाद सचिन ने साल 1990 में कुल 11 वनडे मुकाबले खेले. यहां उन्होंने 23.90 की बल्लेबाजी औसत से 239 रन जड़े. इस दौरान वह केवल एक अर्धशतक जमा पाए. हालांकि 1991 से उनका बल्ला चलने लगा. 1991 में सचिन ने 14 वनडे मैचों में 34.75 की औसत से 417 रन बनाए. इसी तरह वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे. हालांकि वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक साल 1994 में आया. इस साल उन्होंने तीन शतक जमाए.

7 बार एक कैलेंडर ईयर में जड़े हजार से ज्यादा रन1994 में सचिन ने पहली बार वनडे क्रिकट में एक कैलेंडर ईयर में हजार रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद 1996,97,98 में सचिन ने लगातार तीन साल तक वनडे में एक-एक हजार रन से ज्यादा जड़े. साल 2000, 03 और 07 में भी सचिन ने एक कैलेंडर ईयर में एक हजार का आंकड़ा पार किया.

1994 में सचिन ने शतक जमाने का जो सिलसिला शुरू किया तो वह हर साल जारी रहा. यानी साल 2012 में रिटायरमेंट के साल तक वह हर साल शतक जमाते रहे. इस दौरान एक भी साल ऐसा नहीं रहा, जब सचिन ने वनडे शतक नहीं जमाया हो. उन्होंने सबसे ज्यादा शतक (9) 1998 में लगाए.

वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्डसचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 463 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 44.83 की बल्लेबाजी औसत और 86.23 के स्ट्राइक रेट से 18426 रन जड़े. वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 49 शतक और 96 अर्धशतक भी जड़े हैं.

विदेशी धरती पर बनाए ज्यादा रनसचिन ने अपने करियर में भारतीय मैदानों पर कुल 6,976 रन बनाए. बाकी 11,000 से ज्यादा रन उन्होंने विदेशी सरजमीं पर जड़े. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका (3113) के खिलाफ जड़े. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (3077) के खिलाफ भी खूब रन बनाए.

यह भी पढ़ें...

T20 WC 2024: मुंबई इंडियंस के फैसले का टीम इंडिया पर नहीं होगा असर! रोहित ही रहेंगे टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान?