Team India Captaincy: आईपीएल की मुंबई फ्रेंचाइजी में पिछले हफ्ते ही एक बड़ा बदलाव हुआ था. फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कमान रोहित शर्मी की जगह हार्दिक पांड्या को दे दी थी. इसके बाद उन कयासों पर फिर से चर्चा होने लगी है, जिनमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया का कप्तान बदले जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी. हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो मुंबई इंडियंस के फैसले का असर टीम इंडिया पर नहीं होने वाला है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान के तौर पर पहली पसंद होंगे.


दैनिक जागरण ने एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से इस मामले पर स्थिति साफ की है. यहां सूत्र से जब पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान होंगे तो उन्होंने साफ तौर पर 'न' कहा. उन्होंने कहा, 'वह (रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाना) एक फ्रेंचाइजी का फैसला था और इससे टीम इंडिया के लिए होने वाले फैसलों पर कोई फर्क नहीं पड़ना है. रोहित अभी तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे.'


रिव्यू मीटिंग के बाद आगे भी रोहित की कप्तानी पर लगी थी मुहर!
अखबार ने पहले भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी को लेकर एक खुलासा किया था. इसमें कहा गया था कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद जब बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई तो उसमें टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं पर भी बातचीत की गई. इस दौरान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई अधिकारियों से साफ-साफ पूछा था कि क्या बोर्ड उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखता है? रोहित ने बोर्ड अधिकारियों से यह भी पूछा था कि अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की योजनाओं में गिना जा रहा है तो उन्हें अभी से इस बारे में बता दिया जाए. रोहित के इस सवाल पर हेड कोच राहुल द्रविड़, सेलेक्शन कमिटी और बोर्ड अधिकारियों ने हामी भरी थी. सभी ने एकमत से कहा था कि फिलहाल रोहित ही भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में लीड करेंगे.


यह भी पढ़ें...


ENG vs WI: IPL ऑक्शन के पहले धमाकेदार पारियां, फिल साल्ट और हैरी ब्रूक ने इस तरह बढ़ा ली है अपनी वैल्यू