सचिन ने कहा, क्रिकेट को मजेदार बनाना है तो 50 ओवर वाले वनडे क्रिकेट को 25- 25 ओवर के 4 इनिंग्स में बांट दो
ABP News Bureau | 06 Nov 2019 06:04 PM (IST)
सचिन ने कहा कि 50 ओवर वाले फॉर्मेट में खिलाड़ियों को अब 25 ओवर के 4 इनिंग्स में बांट देना चाहिए जहां 15-15 मिनट का ब्रेक देना चाहिए.
आईसीसी ने इस बात की चिंता जताई है कि 50 ओवर क्रिकेट को देखने के लिए ज्यादा लोग अब दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं वर्ल्ड कप के दौरान भी लोगों की तादाद कम दिख रही थी. आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत की जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मैदान में आ सके. लेकिन अभी भी मैदान के स्टैंड्स पूरी तरह से खाली हैं. लेकिन अब लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए 50 ओवर फॉर्मेट के बारे में अपनी राय दी है. तेंदुलकर ने कहा है कि इस फॉर्मेट को 25-25 ओवर के 5 इनिंग्स में बांटा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर 4 इनिंग्स में खिलाड़ियों को 15-15 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा. इस दौरान दोनों टीमें 4 इनिंग्स खेलेंगी जो 25 ओवर का होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ये कह चुके थे कि आईसीसी को पांच दिन वाले फॉर्मेट में बदलाव करना चाहिए. टीम भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हार गई थी.