नई दिल्ली: दुनिया के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मैदान और मैदान के बाहर अपने खास स्वभाव के कारण सबके दिलों पर राज करते हैं. सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते थे, तो सब देखते रह जाते थे, और अब क्रिकेट से संन्यास के बाद सामाजिक जागरुकता को लेकर अपनी बात बहुत ही दमदार तरीके से कह रहे हैं.
भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है, खासकर दो पहिया वाहनों का एक्सीडेंट ज्यादा होता है. इस पीड़ा को सचिन तेंदुलकर ने समझा है, तभी तो वो भी सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करते नजर आए और सलाह दे रहे हैं कि जब भी दोपहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट जरूर पहनें.
दरअसल सचिन ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बाइक सवार फैंस को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह देते दिख रहे हैं.
हालांकि, वो ये काम जनमन में जागरुकता के लिए कर रहे थे लेकिन, फैंस इस सब से बेपरवाह उनके साथ सेल्फी लेने में व्यस्त रहे.