भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अभिषेक बच्चन के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. सचिन किसी वीडियो शूट के लिए सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान सचिन वहां मौजूद क्रू और वरुण धवन के साथ क्रिकेट में दो-दो हाथ किया.


सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सचिन पहले बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. बल्लेबाजी के दौरान सचिन ने वरुण धवन की गेंदबाजी पर आर्कषक शॉट भी लगाए. इस दौरान वरुण ने सचिन तेंदुलकर का एक कैच भी छोड़ दिया.


सेट पर अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे और उन्होंने भी सचिन को गेंदबाजी कराई. क्रिकेट से दूर होने के बाद भी बल्लेबाजी के दौरान सचिन अपने पुराने रंग में दिख रहे थे.


 


बल्लेबाजी के बाद सचिन ने गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाया और वरुण धवन को अपनी फिरकी से चकमा दिया.


आपको बता दें कि सचिन का बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने 150 से भी अधिक विकेट लिए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 46 विकेट दर्ज है.


इससे पहले सचिन बांद्रा स्थित सेंट एंथोनी वृद्धाश्रम में पहुंचे. ट्विटर पर शेयर किए गए 45 सेकेंड के वीडियो में तेंदुलकर को वृद्ध महिलाओं के साथ कैरम खेलते और हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है.


तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "सेंट एंथोनी वृद्धाश्रम में इन बेहतरीन महिलाओं के साथ समय बिताया. उनका प्यार पाकर धन्य महसूस किया. कैरम के लिए वे सभी बहुत उत्सहित थी."


 


उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है, खेल और फिटनेस हर किसी के लिए है."