क्रिकेट लेजेंड और ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस में हिस्सा लेने पहुंचे. भारतीय वायुसेना ने इसका आयोजन हिंडन के एयरफोर्स स्टेशन में किया था. सचिन को एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन का रैंक साल 2010 में मिला था. सचिन के साथ एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया भी इस दौरान मौजूद थे.


सचिन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा, '' वायुसेना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. भारत हमेशा सुरक्षित के लिए मैं देश के हर सैनिक को धन्यवाद देता हूं. माननीय पीएम मोदी जी द्वारा जारी स्वस्थ और स्वच्छ भारत मिशन में आपके उत्साह को देखकर मैं कामना करता हूं कि बारत हमेशा स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित रहे. जय हिंद.''

सचिन इस इवेंट में अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ पहुंची थी. इस दौरान दोनों ने एयरफोर्स के कई ऑफिसर्स के साथ मुलाकात की.


लेजेंड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2013 में संन्यास लिया था. उन्हें साल 1994 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था. वहीं वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन का रैंक मिला है.