न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन का मानना है कि इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में हार निराशाजनक थी लेकिन टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था वह देश की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा.

Continues below advertisement

नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने मात दे विश्व कप अपने नाम किया था.

आईसीसी 360 ने फग्र्यूसन के हवाले से लिखा है, "यह उन मैचों में था जहां आप अच्छा खेल खेलना चाहते हैं और अपनी टीम को जिताना चाहते हैं."

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, "पीछे मुड़कर उस हार को देखना काफी मुश्किल है और शायद उसे स्वीकार करने में कुछ समय लगेगा. लेकिन साथ ही इस तरह का फाइनल होना और इस तरह का प्रदर्शन करना, उम्मीद है कि हम देश की अगली पीढ़ी को प्रेरित कर सकें."

फग्र्यूसन विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने विश्व कप में 21 विकेट लिए थे.

फग्र्यूसन 36 वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वनडे में फग्र्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए 5.42 के इकॉनमी रेट से कुल 67 विकेट लिए हैं. वनडे में फग्र्यूसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन खर्च कर पांच विकेट है. वहीं टी-20 मुकाबलों ने में उन्होंने 7.10 की इकॉनमी रेट से विकेट लिए हैं.

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फग्र्यूसन अबतक कुल 10 विकेट लिए हैं.