Sachin TendulkarVirat Kohli: इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता. वहीं, इस टूर्नामेंट को 2 बार जीतने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 जीता था. वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम है. वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में यह खिताब जीता है. बहरहाल, इंग्लैंड के चैंपियन बनने पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने बधाई दी है.


सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की दी बधाई


सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इंग्लैंड टीम को दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीतने पर बधाई... यह शानदार उपलब्धि है, बेहतरीन. उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह फाइनल मैच काफी करीबी था, लेकिन यह मैच और रोमांचक हो सकता था, अगर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो. साथ ही उन्होंने लिखा कि यह वर्ल्ड कप बेहतरीन रहा.






विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इंग्लैंड को दी बधाई


वहीं, भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इंग्लैंड टीम को बधाई दी है. इसके अलावा बाकी दिग्गजों ने जोस बटलर की टीम को बधाई दी है. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. इससे पहले इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया.














ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स की मोर्गन ने की जमकर तारीफ, बताया बड़े मैचों का खिलाड़ी